प्रांतीय वॉच

CG NEWS : फैक्ट्री में फंदे पर लटकती मिली युवती की लाश, इसी जगह पर हुआ था माँ से रेप

Share this

बालोद। CG NEWS : जिले में एक युवती ने उस फैक्ट्री में सुसाइड कर लिया, जहां उसकी मां से रेप हुआ था। फांसी के फंदे से लटका हुआ उसका शव मिला है। पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लड़की ने लिखा था कि पापा मिस यू। मगर युवती की मां ने इस पूरे मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि मुझे भरोसा नहीं है। जरूर उसके साथ कुछ गलत हुआ है। मामला अर्जुंदा थाना क्षेत्र है।मोहदीपाट गब्दी स्थित धाक एंड धाक फैक्ट्री में युवती का शव एक जनवरी की रात को फंदे पर लटका हुआ मिला था। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं अगले दिन सोमवार को उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। इस फैक्ट्री में लोहा बनाने का काम किया जाता है।

फैक्ट्री मालिक ने ही किया था रेप

बताया गया कि 21 वर्षीय युवती BSC की छात्रा थी। वो फैक्ट्री में अपने भाई के साथ रहती थी। उसकी मां भी इसी फैक्ट्री में काम करती थी। मगर एक साल पहले उसके साथ रेप हुआ था। रेप का आरोप फैक्ट्री मालिक विजय धाक पर ही लगा था। इसके चलते विजय धाक को जेल भी जाना पड़ा। साथ ही उसकी पत्नी नंदनी धाक भी जेल गई थी। नंदनी पर महिला को धमकाने का आरोप था।

कहा गया है कि कुछ समय पहले ही दोनों जेल से छुटे हैं।रेप की घटना के बाद से रेप पीड़िता महिला कहीं और रहने लगी थी। उसका पति पहले ही उसे छोड़कर जा चुका था। लेकिन उसने अपने दोनों बच्चों को फैक्ट्री में ही छोड़ दिया था। इस बीच यह घटना घट गई है।

सुसाइड नोट की लिखावट पर शक – माँ 

महिला ने बताया कि मुझे मेरे बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा था। मैंन कई बार उनसे मिलने का प्रयास किया था। रेप की घटना के बाद मै यहां से चली गई थी। सोमवार को उसका अंतिम संस्कार मुझे बिन बताए कर दिया गया। मुझसे कहा गया है कि उसने सुसाइड किया है। मगर ऐसा नहीं हो सकता है। मुझे पूरा भरोसा है, मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती है। मुझे सुसाइड नोट की लिखावट पर भी शक है।

महिला ने बताया कि मैं पुलिस के पास भी शिकायत करने गई थी, पर मुझे वापस भेज दिया गया है। वहीं दूसरे परिजनों का कहना है कि हम इस केस में एसपी से भी शिकायत करेंगे। जबकि एसडीओपी एसएस मौर्य ने बताया कि मोहदीपाट गब्दी के पास स्थित धाक एंड धाक फैक्ट्री में युवती की लाश फांसी पर लटकी मिली है। उसके पास सुसाइड नोट भी मिला हुआ है, जिसमें उसने अपने पापा को मिस करने की बात कही है। यह फैक्ट्री विजय धाक एवं नंदिनी धाक की है। उन पर पिछले वर्ष एक अनाचार का मामला भी कोर्ट में चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारी बात सामने आ जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *