Education प्रांतीय वॉच

शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में 74वां एनसीसी स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न |

Share this

बलरामपुर ब्यूरो (आफताब आलम ) | छतीसगढ़ बटालियन एनसीसी, रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल विनय मल्होत्रा के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में आज 27 नवंबर को 74वां एनसीसी स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एन के देवांगन, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, कार्यक्रम के अध्यक्ष एनके सिंह एवं कार्यक्रम के मेजबान ओम शरण शर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा एनसीसी के आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन पर जोर देते हुए सभी छात्र छात्राओं में एकता के साथ अनुशासन जीवन में क्यों आवश्यक है, इस बात पर प्रकाश डाला एवं जीवन में इसे आत्मसात करने की अपील की | संस्था प्रमुख द्वारा देश की सेवा करने हेतु सभी युवाओं को प्रेरित किया गया |

एनसीसी स्थापना दिवस के उत्सव में एनसीसी कैडेट्स द्वारा विभिन्न गतिविधियां जैसे डांस, रंगोली, नुक्कड़ नाटक एवं भाषण आयोजित की गई। एनसीसी कैडेट रजत चौधरी एवं उनके साथी द्वारा नशा मुक्ति विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब पीने से परिवारिक कलह उत्पन्न होने, रोड एक्सीडेंट होने आदि चीजों पर प्रकाश डाला गया एवं लोगों को नशा न करने का अपील किया गया | इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो एन के देवांगन, एन के सिंह, एस एन साहू, ओम शरण शर्मा,  योगेश राठौर समस्त कर्मचारीगण, एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *