प्रांतीय वॉच

पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर, जानिए पूरा मामला

Share this

गरियाबंद –. पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा.निर्देश में अनुज कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के दिशा.निर्देश प्राप्त होने पर थाना मैनपुर को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ की एक व्यक्ति झरियाबाहरा तिराहा के पास एक बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा अपने पास रखकर खड़ा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी मैनपुर ताराचंद रजक एवं हमराह स्टाप तत्काल झरियाबाहरा तिराहा के पास पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर एक व्यक्ति से पुछताछ किये जिसके कब्जे से एक बैग में खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ 01 पैकेट में कुल 14.500 किलोग्राम गांजा एक नग मोबाईल 1,45000 रूपये का होना पाये जाने से जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध थाना मैनपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया प्रकरण अजमानतीय होने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मैनपुर उनि ताराचंद रजक, प्रधान आरक्षक डिगेश्वर साहू, विनोद सिंह नरेटी एवं आरक्षक संजय सुर्यवंशी, राकेश टंडन, दीपक साहुए कोमल सोनकर, सैनिक पुरूषोत्तम डहाटे की सराहनीय भूमिका रही।

. तोसिब खान पिता हमिद खान उम्र 25 साल साकिन माधोपुर खेरदा थाना मानटाउन जिलासेवाई माधोपुर (राजस्थान)।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *