मुकेश साहू रिपोर्टर भाटापारा:-भाटापारा ब्लाक के राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षों ने मिलकर अपना ब्लाक स्तरीय संगठन का गठन किया। जिसका अध्यक्ष लोकेश शर्मा को सर्वसम्मति से बनाया गया। इस सम्बन्ध मै सभी पंचायतों के अध्यक्षों की बैठक भाटापारा में आयोजीत की गई थी। जिसमे 60 से अधिक अध्यक्ष गन शामिल हुए थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की नवगठित संगठन के सरंक्षक और मार्गदर्शक छाया विधायक सुनील माहेश्वरी रहेंगे। जिसकी सहमति के लिए प्रतिनिधि मंडल जल्द सुनील माहेश्वरी से मिलेंगे।
इस संबंध में संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने बताया कि ब्लॉक के सभी के सभी राजीव युवा मितान क्लब एक दूसरे के अनुभव का लाभ लेते हुए कार्य करेंगे। राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष संघ का गठन एक दूसरे को सहयोग करने के लिए किया गया है। हमारा उद्देश्य है कि गांव के अंदर की सामाजिक, सांस्कृतिक ,खेल को भूपेश बघेल सरकार की मंशा अनुसार प्रोत्साहन देना है। इन सबके अतिरिक्त राज्य में भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा जो जनहित में योजनाएं संचालित है उसका जनता के बीच प्रचार प्रसार एवं अंतिम व्यक्ति तक उस योजना को पहुंचाना है।
अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने आगे बताया की ब्लाक स्तरीय कार्यकारिणी का भी गठन किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष विष्णु साहू,रामायण यादव,भोला राम ध्रुव,जयप्रकाश, ढीमर गोपी साहू,देवेंद्र मनहरे, ओमेशकांत यादव,शनि कुमार,घनश्याम सोनवानी,अरुण वर्मा,गेंदराम ध्रुव,राजेश्वर ध्रुव, छोटू प्रसाद जितेंद्र देवांगन,विक्की सिंह, खुमेश साहू,रूपेंद्र सेन,मनोज ध्रुव, हेमंत ध्रुव,शारदा साहू,विजय डहरिया नागेश्वर रात्रे,जावेद खान,भूपेंद्र जांगड़े दौलत साहू,गजेंद्र साहू ,मुकेश जायसवाल,गोवर्धन ध्रुव,थानेश्वर यादव,मदन नवरंगे आदि लोग उपस्थित थे।
राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष बने लोकेश
