प्रांतीय वॉच

चरोदा एवं भिलाई 3 बिजली नगर में दशहरा पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री निवास पहुंच कर निमंत्रण पत्र सौंपा

Share this

तापस सन्याल / भिलाई।  चरोदा एकता मंच के द्वारा सार्वजनिक दशहरा पूजा उत्सव समिति जी रोड चरोदा हनुमान मंदिर के पीछे आठवां वर्ष भी आयोजन किया जा रहा है। विजयदशमी पर्व को हर वर्ष धूमधाम से चरोदा में मनाया जाता है। इस वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंच कर निमंत्रण पत्र सौंपा गया। मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि इस वर्ष भी आप चरोदा एकता मंच के द्वारा सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति में शामिल हो। आयोजन समिति के आयोजक एस वेंकटरमना ने ब्रोसर और आमंत्रण पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। इस अवसर पर महासचिव सुप्रीय टेभू, आशीष बंजारी, जी रामा रेड्डी , हरमिक सिंह, शंकरराव ,राजीव कुलश्रेष्ठ ,सुखदेव सिंह सिद्धू सहित नगर निगम के पार्षद व एमआईसी सदस्य उपस्थित थे।

बिजली नगर भिलाई 3
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिजली नगर कॉलोनी में दशहरा उत्सव का कार्यक्रम रखा गया है।सार्वजनिक दशहरा उत्सव बिजली नगर इस वर्ष 22 वा विजयदशमी पर्व मनाएगा। इसके लिए व्यापक पैमाने में तैयारी शुरू कर दी है। समिति के सदस्यों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया है। सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के सदस्य रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयोजन समिति के सदस्यों की पीठ थपथपाई तथा आयोजन की जमकर तारीफ की।आयोजन समिति द्वारा इसका सफल आयोजन किया जाता है। इसके लिए उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी। रायपुर निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री को भिलाई चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर,सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति भिलाई तीन के अध्यक्ष सुजीत बघेल, उपाध्यक्ष कमलेश चंद्राकर, उमेश बघेल, महासचिव नजरुल इस्लाम, अरुण वर्मा, सचिव सतीश धुरंधुर, जवाहर यादव, कोषाध्यक्ष एलबी वर्मा, सलाहकार प्रकाश लोहाणा, राजेश दांडेकर, प्रचार मंत्री संजय वर्मा, श्रीकांत वर्मा सहित अनेक लोग शामिल थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *