वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर तिल्दा नेवरा:- ग्राम छतौद में अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा क्रियान्वित एवम गोदरेज एग्रोवेट लि. द्वारा वित्तपोसि आयोजित ग्रामीण विकास परियोजना के तहत २५ किसानों को स्प्रिंकलर पाईप तथा कौशल विकास प्रशिक्षित विधार्थी को मार्कशीट, टी शर्ट, इलेक्ट्रानिक टूल बॉक्स वितरण किया गया। गोदरेज एग्रोवेट लि ग्राम कोनारी में स्थित हैं जिसके द्वारा सी एस आर के अंतर्गत अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन तिल्दा के द्वारा ग्रामीण विकास परियोजना पिछले चार साल से आस पास के गांवो कोनारी,खम्हरिया, बरतोरी, नकटी, जलसो, सिर्वे,ताराशिव, छतौद में चलाया जा रहा है जो कि विभिन्न विकास कार्यों में काम करता है, इस कार्यक्रम में गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड से यूनिट हेड दीपक कुमार, विनय कुमार उत्पादन इनचार्ज, acf के अधिकारी, सेडी के अधिकारी तथा गांव के किसान उपस्थित थे
गोदरेज एग्रोवेट लि. किसानों को स्प्रिंकलर पाईप तथा कौशल विकास प्रशिक्षित विधार्थी को मार्कशीट, टी शर्ट, इलेक्ट्रानिक टूल बॉक्स वितरण किया गया
