रायपुर। राजधानी में रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में पीसीसी प्रतिनिधियों की बड़ी बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव रखा जिसका पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने समर्थन किया साथ में सभी मौजूदा सदस्यों ने भी हाथ उठाकर समर्थन किया,इसके साथ सर्वानुमति से पास प्रस्ताव दिल्ली भेजा जायेगा। यहां बताना जरूरी होगा कि कल ही राजस्थान में भी प्रदेश कांग्रेस की ओर से यह प्रस्ताव पारित हो चुका है। वही बैठक में दूसरा अहम प्रस्ताव पास हुआ जिसमें पीसीसी में सभी नियुक्तियों का अधिकार आलाकमान को दिया गया है।
राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव पास
