मुंबई-हैदराबाद राजमार्ग पर एक कार और ट्रक के बीच टक्कर होने से हैदराबाद के एक परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि परिवार कलबुर्गी जिले के प्रसिद्ध दत्तात्रेय मंदिर में पूजा-अर्चना करके लौट रहा था। हादसा सोमवार की शाम को हुआ। उन्होने बताया कि शवों को हैदराबाद ले जाया गया है।
भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत
