वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर तिल्दा नेवरा:- मोहरेंगा ग्रामवासियों में भारी आक्रोश भींगते पानी मे महिला छाताये व युवा गण स्कूल के नाम मे किसी व्यक्ति विशेष का नाम रख देने के कारण ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है। मोहरेंगा ग्रामवासियों ने बताया कि शासकीय स्कूल को यथावत शासकीय ही रहने अगर शासन प्रशासन ये मांगे मानती है तो धरना प्रदर्शन व आंदोलन तत्काल समाप्त हो जायेगी।
शासकीय स्कूल मोहरेंगा को शासकीय ही रहने दो – मोहरेंगा ग्रामवासी
