रायपुर वॉच

CG Police SI Exam 2022: अगले महीने हो सकती है लिखित परीक्षा, व्यापमं ने शुरू की तैयारी

रायपुरः छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। इसके लिए लिखित परीक्षा अगले महीने यानी सितंबर में संभव है। पुलिस विभाग के अनुरोध पर व्यापमं ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
पुलिस विभाग की ओर 26 जुलाई को जारी पत्र में लिखा गया है कि “राज्य सरकार द्वारा की सूबेदार/ उप निरीक्षक संवर्ग/ प्लाटून कमांडर की सीधी भर्ती 2021 की मुख्य लिखित परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के माध्यम से कराने की सहमति प्रदान करता है।”
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रेजुएट महिला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीजी पुलिस सब इंस्पेक्टर के 975 पदों पर भर्ती के लिए 17 सितंबर 2021 को नोटिफिकेशन प्रकाशित किया था।
इसके तहत  सूबेदार के 58, उप निरीक्षक के 577, उनि विशेष शाखा के 69, प्लाटून कमांडर के 247,  उनि अंगुल चिन्ह 6, उनि प्रश्नाधीन दस्तावेज 3, उनि कंप्यूटर 6 और उनि रेडियो के 9 पदों से सहित कुल 975 पदों पर भर्ती होनी है।छत्तीसगढ़ पुलिस उपनिरीक्षक पदों पर जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा, उन्हें सातवां वेतन आयोग के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाएगा।
इसके लिए 18 से 35 आयु वर्ग के हजारों स्नातक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। चयन के लिए अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा, इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के चरणों से गुजरना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *