देश दुनिया वॉच

Aaj Ka Panchang: सावन सोमवार पर अशुभ मुहूर्त में भूल कर भी न करें शिव जी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल

Aaj Ka Panchang 02 August 2021: पंचांग के अनुसार 02 अगस्त 2021, सोमवार को श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है. इस दिन चंद्रमा वृष राशि में गोचर कर रहा है. आज के दिन का विशेष धार्मिक महत्व है. आज सावन सोमवार है. इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. सावन में भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है.

सावन सोमवार (Sawan Somvar Vrat 2021)
02 अगस्त को सावन का दूसरा सोमवार है. सावन में सोमवार को विशेष माना गया है. सोमवार के दिन पूजा करने से भगवान शिव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं. इस दिन भगवान शिव का अभिषेक और श्रृंगार करने से जीवन में सुख शांति बनी रहती है.

राहु काल का समय (Rahu Kaal Today)
सावन सोमवार की पूजा में राहु काल का विशेष ध्यान रखा जाता है. शास्त्रों के अनुसार पूजा पाठ और शुभ कार्यों को करने के लिए राहु काल को अशुभ माना गया है. 02 अगस्त 2021 सोमवार को प्रात: 07 बजकर 23 मिनट से लेकर 09 बजकर 04 मिनट तक रहेगा.

02 अगस्त 2021 पंचांग (Panchang 02 August 2021)
विक्रमी संवत्: 2078
मास पूर्णिमांत: श्रावण
पक्ष: कृष्ण
दिन: सोमवार
तिथि: नवमी – 10:30:33 तक
नक्षत्र: कृत्तिका – 22:43:41 तक
करण: बव – गर – 10:30:33 तक, वणिज – 23:47:26 तक
योग: वृद्धि – 23:04:42 तक
सूर्योदय: 05:42:40 AM
सूर्यास्त: 19:11:40 PM
चन्द्रमा: वृषभ राशि
द्रिक ऋतु: वर्षा
राहुकाल: 07:23:47 से 09:04:55 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त – 12:00:12 से 12:54:08 तक
दिशा शूल: पूर्व
अशुभ मुहूर्त का समय –
दुष्टमुहूर्त: 12:54:08 से 13:48:04 तक, 15:35:56 से 16:29:52 तक
कुलिक: 15:35:56 से 16:29:52 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 10:12:20 से 11:06:16 तक
यमघण्ट: 12:00:12 से 12:54:08 तक
कंटक: 08:24:28 से 09:18:24 तक
यमगण्ड: 10:46:02 से 12:27:10 तक
गुलिक काल: 14:08:18 से 15:49:25 तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *