राजीव कुमार गुप्ता, वॉच ब्यूरो
कोण्डागांव। सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर मंडल कोण्डागांव के द्वारा, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव में बेरोजगारी टेंट लगाकर युवाओं से फॉर्म भरवाया गया एवं 24 अगस्त 2022 को मुख्यमंत्री निवास घेराव करने की अपील किया गया। इस अवसर पर दीपेश अरोरा, जसकेतु उसेंडी, जितेंद्र सुराना, दयाराम पटेल, दिलावर कपाड़िया,रौनक पटेल, संतोष पात्रे, विक्की रवानी, मनीष साहू, नागेश देवांगन, योगेंद्र नेताम, बाबा खान, कन्हैया गुप्ता, धंनसुदास मानिकपुरी, राम सलाम, संतोष सिंह, अभिनेत्र सिह, अंकित राजपूत, संजू मंडावी, रविन्द्र नाग, राकेश देवांगन, चांद देवांगन, अन्य सहयोगी जन उपस्थित थे।
भाजयुमो ने बेरोजगारी टेंट में सीएम हाउस घेरने युवाओं से भरवाया फार्म
