कवर्धा: जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार ट्रक सड़क पार कर रही एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान 45 वर्षीय सुनी बाई के रूप में हुई है। घटना बिरकोना गांव की है।
जानकारी के मुताबिक पंडरिया थाना क्षेत्र के पास आज सुबह तड़के पांच बजे घर के सामने कचरा फेकने जा रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, ट्रक के टायर के नीचे आने से महिला की बॉडी पूरी तरह कुचल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है ट्रक रायपुर से मध्यप्रदेश की ओर छड़ लेकर जा रही थी।
घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने दौड़कर आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है।