दुर्ग: दुर्ग जिले के पाटन के सिपकोन्हा गांव में एक शख्स ने पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर अपनी ही बेटी की जान ले ली। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद पत्नी के मायके चले जाने से गुस्साए पति ने अपनी ढाई साल की बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
मौका की फिराक में था आरोपी
पूरी घटना बुधवार की देर रात की बताई जा रही है। पाटन पुलिस ने बताया कि ग्राम सिपकोन्हा पाटन निवासी योगेश टंडन (34 वर्ष) से विवाद होने के बाद उसकी पत्नी सरस्वती टंडन मायके चली गई, उसके बाद से योगेश मारने की धमकी लगातार देता था। ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी कई दिनों से घटना को अंजाम देने मौका की फिराक में था. बुधवार को मौका मिलते ही योगेश ने शराब के नशे में अपनी ढाई साल की बेटी लवन्या की गला दबाकर हत्या कर दी।
आसपास के लोगों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने पाटन पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके से आरोपी पिता को पकड़ लिया। आरोपी की तीन बेटी और एक बेटा है। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है। पाटन टीआई शिवानंद तिवारी ने बताया कि आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।