रायपुर वॉच

स्टंट करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने लगाया भारी-भरकम जुर्माना

रायपुर। यातायात नियमों के उल्लंघन वायरल वीडियो पर यातायात पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। जहां दोपहिया में 4 सवारी एवं स्टंट करने वाले पर 4500 रूपए का जुर्माना लगाया गया। यातायात पुलिस ने विगत 6 माह में 45000 से अधिक वाहन चालकों का चालान काटा गया है। वहीं विगत वर्ष चलानी कार्रवाई में 30% प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दो करोड़ से अधिक राशि का जुर्माना लगाया गया है, e challan के माध्यम से भी लगातार कार्रवाई जारी है।

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर से प्रशांत अग्रवाल द्वारा राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने हेतु नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लगातार प्रमुख मार्गो एवं चौक चौराहों पर उपस्थित रहकर सुगम यातायात व्यवस्था बनाए जा रहे साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर शक्ति पूर्वक कार्रवाई किया जा रहा है।

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर 9479191234 जारी किया गया। जिसमें अब तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले 5000 से अधिक वीडियो एवं फुटेज के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुआ है। जिस पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 18 जुलाई 2022 को दोपहिया में नाबालिक वाहन चालक द्वारा स्टंट करते वीडियो फुटेज प्राप्त होने पर वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर संबंधित वाहन चालक एवं मालक को कार्यालय बुलाकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के परिणाम स्वरूप 4500 रुपए का चालान काटा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *