रायपुर वॉच

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मुख्यमंत्री भूपेश ने किया मतदान

रायपुर। CG BREAKING देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी है। वहीँ राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में स्थापित मतदान केंद्र में मतदान किया।

 

 

बता दें कि मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे शुरू हुई। सबसे पहला वोट अजय चंद्राकार ने डाला, और सत्ता पक्ष की तरफ से मोहन मरकाम ने सबसे पहले वोटिंग की। इसके बाद एक-एक कर विधायकों का वोट डालने का क्रम शुरू हुआ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत के अलावा सरकार के मंत्री रविंद्र चौबे, डॉ. शिव डहरिया, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अलावा विपक्षी विधायकों में नारायण चंदेल, सहित अन्य विधायकों ने भी वोट डाले।

 

 

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डाला वोट

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद मनमोहन सिंह ने संसद में भारत के राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में वोट डाला।

महाराष्ट्र के सीएम ने डाला अपना वोट

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने किया मतदान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया।

अमित शाह और नड्डा ने डाला वोट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला।

राजस्थान के सीएम ने किया मतदान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में राज्य विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला।

गुजरात के सीएम ने डाला मतदान

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में राष्ट्रपति पद के लिए चल रहे चुनाव में अपना वोट डाला।

ओडिशा के सीएम ने किया मतदान

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान कर दिया है।

योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपना वोट डाला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए लखनऊ में अपना वोट डाला।

पीएम मोदी ने किया मतदान

राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस दौरान मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *