संतोष ठाकुर
तखतपुर। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रवेश उत्सव 16 जून से जोर-शोर से व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ शाला प्रवेश को एक उत्सव के रूप मे मनाते हुए बच्चों के प्रवेश को यादगार बनाने के लिए शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। ताकि शत् प्रतिशत बच्चों का शाला में प्रवेश एवं उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर समग्र शिक्षा के लक्ष्य का प्राप्ति की जा सके।जिसमे वार्ड क्रमांक 09 की पार्षद लवली परमजीत हूरा ने बच्चो को पुस्तक वितरण किया। इस अवसर पर शिशुपाल सिंह क्षत्री ,ईश्वर भारती, शैल जायसवाल, सुनीता मंछानी एवम शाला परिवार के छात्र उपस्थित रहे।