पटना। जमुई, औरंगाबाद, नवादा जिलों में बड़े पैमाने पर निकिल, पोटाश, क्रोमियम के भंडार मिले हैं, जिसका खनन जल्द शुरू होने वाला है. बिहार के खनन मंत्री ने कहा कि बिहार में कई महत्वपूर्ण तत्व के भंडार मिले हैं जिसका खनन जल्द ही कराया जाएगा।
बिहार में मिले निकिल, क्रोमियम और पोटाश के भंडार, किया जाएगा खनन
