पटना। जमुई, औरंगाबाद, नवादा जिलों में बड़े पैमाने पर निकिल, पोटाश, क्रोमियम के भंडार मिले हैं, जिसका खनन जल्द शुरू होने वाला है. बिहार के खनन मंत्री ने कहा कि बिहार में कई महत्वपूर्ण तत्व के भंडार मिले हैं जिसका खनन जल्द ही कराया जाएगा।
- ← मंत्री डॉ डहरिया ने समोदा में 3.41 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की दी सौगात
- सीएम के करीबी के घर छापा…3 करोड़ रुपए कैश जब्त →