रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ प्रांत सेन नाई समाज की प्रदेश अध्यक्ष मोना सेन के नेतृत्व में समाज के महिला प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। इस दौरान महिलाओं ने राज्यपाल को सेन समाज से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही महिला सदस्यों को राज्यपाल उइके को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य तथा उपलब्धियां हासिल करने वाली समाज की महिलाओं और बच्चियों के सम्मान में आयोजित समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया। राज्यपाल उइके ने सेन समाज की महिलाओं के इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे महिलाओं का हौसला बढ़ेगा। इस अवसर पर भारती श्रीवास, पुष्पा उमरे, श्यामा सेन एवं कंचन कौशिक उपस्थित थीं।
राज्यपाल अनुसुईया उइके से सेन समाज की महिला प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की
