प्रांतीय वॉच

जंगल मे छिपाकर रखे चोरी के कार को पुलिस ने किया बरामद, नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

Share this

बिलासपुर। कार चोरी ( car)करने वाले आरोपियों को सरकण्डा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार हैं, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चोरी की गई कार भी बरामद कर ली हैं।जानकारी के मुताबिक 28 जून की रात्रि करीब 8:30 बजे अपने i-20 कार क्र. CG 04 MW 2617 से वे अपने भाई मनीष के यहां राजकिशोर नगर सरकण्डा आए थे और अपने कार को भाई के घर के सामने सरस्वती शिशु मंदिर( saraswati mandir) के पीछे खड़ी की थी। इस दौरान 7 जुलाई के रात्रि करीब साढ़े बारह बजे तक घर के सामने खड़ा थी वही जब सुबह करीब 06.30 बजे उठकर देखा तो जहां पर कार खड़ी किया था वहां कांच का टूकड़ा और लोहे की हथौड़ी रखी हुई थी एवं कार गायब थी,जिसके बाद उसने आसपास तलाश किया पर कुछ पता नही चला जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दी थी जिसकी कीमत( price) तकरीबन 3 लाख रुपये बताई जा रही हैं।

ऐसे हुआ खुलासा

सूचना के संबंध में थाना प्रभारी को अवगत कराया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराकर अति.पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम रांक निवासी दीपक विश्वकर्मा उर्फ चिकू को घेराबंदी कर पकड़ कर कड़ाई पूर्वक पूछताछ करने पर ग्राम देवरी निवासी अपने साथी राहुल यादव एवं एक अन्य नाबालिक के साथ मिलकर राजकिशोर नगर सरस्वती शिशुमंदिर के पास से कार का शीशा हथौड़ी से तोड़कर चोरी कर लाकर रांक के जंगल में छिपाना बताया,जिसके निशान देही पर चोरी गई मशरूका i-20 कार क. CG04 MW 2617 को विधिवत् जप्त कर एवं उसके साथी राहुल यादव एवं एक अन्य नाबालिक को उनके सकुनत से घेराबंदी कर पकड़कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ह।

4 जुलाई को थाना सरकण्डा में रिपोर्ट( report) दर्ज कराया

आपको बता दे प्रार्थी सतीश कुमार ठाकुर निवासी दल्लीराजहरा बालौद ( balod)ने 4 जुलाई को थाना सरकण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह रायगढ़ में विद्युत विभाग घरघोड़ा उप संभाग में सहायक अभियंता के पद पर पदस्थ हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *