दुर्ग: CG JOB ALERT कुटुंब न्यायालय (family court) दुर्ग की स्थापना शाखा में स्टेनोग्राफर (stenographer) (हिन्दी), एवं सहायक ग्रेड-03 (assistant grade) (सेल अमीन/आदेशिका लेखक/साक्ष्य लेखक) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थी, 17 जून से 15 जुलाई तक आवेदन शासकीय रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट ऑफलाईन माध्यम से कार्यालय में जमा कर सकते हैं।रिक्त पदों की संख्या 14 है, जिसमें 03 पद स्टेनोग्राफर (stenographer) व 11 पद सहायक ग्रेड 03 के लिए है।रिक्त पदों की भर्ती के लिए कौशल परीक्षा हिंदी टाइपिंग टेस्ट (Hindi Typing Test) कंम्प्यूटर (Coumputer) में 5000 ”की पर घंटे” रखा गया है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला न्यायालय दुर्ग (District Court Durg) की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/durg में देख सकते हैं।
कुटुंब न्यायालय में स्टेनो और लिपिक के पद के लिए निकली बम्पर भर्ती…ऐसे करें अप्लाई…
