प्रांतीय वॉच

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में नव प्रवेशी छात्रों के लिये शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन

Share this

रोहित वर्मा

खरोरा;–आज 1 जुलाई को भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा में नव प्रवेशी छात्रों के लिये शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन अरविंद देवांगन अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ अध्यक्षता संस्थापक सदस्य ईश्वरी प्रसाद देवांगन ने की,विशिष्ट अतिथि के रूप में भरत कुम्भकार पार्षद, सन्तोष अग्रवाल ,रूपेश मनहर, डॉ बी खान, बालकिशन निर्मलकर, कमल वर्मा उपस्थित थे।स्वागत भाषण हरीश देवांगन ने दिया।इस अवसर पर अपने उदबोधन में संस्थापक सदस्य ईश्वरी प्रसाद देवांगन ने कहा कि आप सभी छात्र छात्राओं का इस विद्यालय में स्वागत है, आप सभी विद्यालय के अनुशासन नियमों का परिपालन करते हुए,अध्ययन करें तथा विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित कर अपना विकास करें।पार्षद सदस्य भरत कुम्भकार ने अपने ओजस्वी उदबोधन में कहा कि इस विद्यालय की गौरवशाली इतिहास रहा है कि यहां से उतीर्ण होने होने वाले छात्र आज देश विदेश में अच्छे पदों पर पदस्थ होकर विद्यालय व अपने माता पिता का रोशन कर रहे हैं।आप की तैयारी आपकी मेहनत व विद्यालय के गुरुजनों के उचित दिशा निर्देश से अवश्य ही आप अपने सही मुकाम को हासिल करेंगे।विद्यार्थियों का पुष्पमाला ,रोली का तिलक लगाकर ,मुँह मीठा कराकर साथ ही पुस्तक प्रदान कर शाला प्रवेश कराया गया।कार्यक्रम का संयोजन श्वेता शर्मा तथा पी देवांगन का रहा।कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य रजनी मिंज,व्याख्याता हरीश देवांगन, पी देवांगन, महेंद्र साहू, डोमार यादव,श्वेता शर्मा, तान्या भट्टाचार्य, व्याख्याता एल बी रजनी त्रिपाठी, जयंती साहू, योगेंद्र त्रिपाठी सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।सरस्वती वंदना व स्वागत गान आस्था शर्मा ग्रुप ने प्रस्तुत किया।विशेष सहयोग गीतांजलि पान ,अमर बर्मन आदि का रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *