रायपुर वॉच

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जशपुर, दुर्ग और रायपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Share this

– मातृछाया वृक्षारोपण का अवलोकन करेंगे

-फूड टेस्टिंग लैब और प्रोसेसिंग सेंटर का लोकार्पण

-हाईटेक नर्सरी का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( CM bhupesh baghel) आज जशपुर सहित दुर्ग तथा रायपुर( raipur) जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री  बघेल आज भेंट-मुलाकात अभियान के तहत सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय जशपुर में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात वे जशपुर( jashpur) में ही विकास कार्यों एवं देवगुड़ियों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण करेंगे। वे इस दौरान जशपुर में गोठान का निरीक्षण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय का निरीक्षण और फूड टेस्टिंग लैब( food tasting lab ) एवं प्रोसेसिंग सेंटर( processing center) का लोकार्पण करेंगे।

माँ बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष बने मनोज अग्रवाल

हाईटेक नर्सरी का शुभारंभ तथा मातृछाया वृक्षारोपण का अवलोकन करेंगे

भूपेश बघेल दोपहर 12.35 बजे जशपुर के पुलिस लाईन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.55 बजे दुर्ग जिले के पाटन पहुंचेंगे। वे शाम 4.40 बजे ग्राम सिकोला पहुंचेंगे और वहां हाईटेक नर्सरी ( hightech nursery)का शुभारंभ तथा मातृछाया वृक्षारोपण का अवलोकन करेंगे। वे पाटन से शाम 5.20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 5.40 बजे रायपुर जिले के धरवींवा तहसील अंतर्गत ग्राम निमोरा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां निमोरा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों( treatmant) एवं उच्च स्तरीय जलागारों का लोकार्पण करेंगे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *