देश दुनिया वॉच

Breaking News : शिंदे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Share this

महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम गहराता ही जा रहा है। इस बीच खबर है कि राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा भी सक्रिय हो गई है। पहले भाजपा( BJP) नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के बीच मुलाकात की खबरें सामने आई थीं।

एकनाथ शिंदे ने संजय राउत( sanjay) पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व के विचारों के लिए और बालासाहेब की शिवसेना को बचाने के लिए हम मर भी जाएं तो चलेगा। अगर ऐसा होता है तो हम सब अपने भाग्य को समझेंगे। वे लोग बालासाहेब ठाकरे का समर्थन कैसे कर सकते हैं, जिनका दाऊद से सीधा संबंध है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जशपुर, दुर्ग और रायपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर उनसे मुलाकात

राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मुंबई( mumbai) में भाजपा के एमएलसी प्रवीण दारेकर रात में अपनी पार्टी के नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर उनसे मुलाकात के बाद बाहर आते हुए दिखाई दिए।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी मैदान में उतरी

महाराष्ट्र में सरकार के साथ पार्टी को बचाने की जंग में अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी ( wife )रश्मि ठाकरे भी मैदान में उतर गई हैं। उन्होंने बागी विधायकों की पत्नियों से संपर्क साधना शुरू किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *