देश दुनिया वॉच

अग्निपथ योजना के तहत पहली बार नेवी में शामिल होंगी फीमेल सेलर…जानें पूरी डिटेल

भारतीय नौसेना( indian navy) इस साल नई अग्निपथ योजना( agnipath yojana) के माध्यम से पहली बार महिला नाविकों की भर्ती करेगी, जिससे आने वाले समय में उनके लिए भी युद्धपोतों पर तैनात होने का मार्ग प्रशस्त होगा. इस साल नौसेना में शामिल किए जाने वाले 3,000 अग्निवीरों में से महिलाएं कितनी होंगी, इसको अभी अंतिम रूप दिया जाना है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि यह संख्या पहले बैच का 10-20% होगी।

भारतीय सशस्त्र बलों में लगभग 70,000-मजबूत अधिकारी संवर्ग में महिलाओं की संख्या सिर्फ 3,904 (सेना 1,705, IAF 1,640 और नौसेना 559) है, जबकि 9,000 से अधिक अधिकारियों की कमी है. सेना द्वारा पहली बार 2019-2020 में ‘अन्य रैंकों’ में महिलाओं की भर्ती शुरू करने के बाद, अब सैन्य पुलिस कोर (सीएमपी) में 100 महिला जवान भी हैं।

आईएनएस मांडोवी में मेल सेलर्स को ट्रेनिंग( trainig) दी जाती है

Breaking News : शिंदे की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

 

आईएनएस चिल्का से मिली जानकारी के मुताबिक 1980 तक विशाखापटटनम में आईएनएस सरकार और गोवा आईएनएस मांडोवी में मेल सेलर्स को ट्रेनिंग दी जाती थी, लेकिन इसके बाद से आईएनएस चिल्का को यह दायित्व सौंपा गया था। तब से चिल्का में ही ट्रेनिंग होती आ रही है।

इन पदों पर भर्ती ( post fulfill) 

एविएशन नॉन टेक्निक, एविएशन टेक्निक, लॉजिस्टिक,म्यूजिशियन और मेडिकल पर भर्ती होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *