प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ : जंगली हाथी के हमले से ग्रामीण घायल, मजदूरी कर लौट रहा था घर

Share this

काेरबा( korba) वन मंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में हाथियाें का झुंड विचरण कर रहा है। रविवार( sunday) काेसिमकेंदा निवासी संताेष कुमार राठिया गांव के नजदीक बांस-बहरी जंगल में स्थित अपने खेत गया था। शाम 4 बजे वह घर लाैट रहा था। इस दाैरान जंगल में माैजूद हाथी ने उसपर हमला कर दिया। किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचाई।

ग्रामीणाें ने घटना की सूचना 112 काे दी

ग्रामीणाें ने घटना की सूचना 112 काे दी। इसके बाद करतला क्षेत्र से डायल 112 की टीम पहुंची, जिसमें चालक गौतम राठियाव आरक्षक सूरज कुमार खरे ने उसे करतला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है।

आपको बता दे कटघोरा वनमंडल के एतमानगर वनपरिक्षेत्र के गुरसिया परिसर में विचरण कर रहे 12 हाथियों के दल में से तीन हाथी बिछड़कर निकटवर्ती ग्राम बंजारी भदरापारा के जंगल में पहुंच गए हैं। शनिवार की रात से हाथियों ने ग्रामीण के कच्चे घर को तोड़ दिया। मकान में रखे महुआ, चावल, धान व अन्य आनाज को चट करने के साथ ही घरेलू सामानों को भी अस्त-व्यस्त कर दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *