देश दुनिया वॉच

अग्निपथ के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान, अलर्ट मोड पर छत्तीसगढ़ पुलिस

आज अग्निपथ योजना( agnipath yojana) का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक जगहों पर पुलिस को मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस (chhattisgarh) की तरफ से कहा गया है कि 20 जून को केंद्र सरकार के नए सैन्य भर्ती मॉडल अग्निपथ के विरोध में भारत बंद का आवाहन किया गया है । गृह मंत्रालय भारत सरकार से मिले इनपुट के आधार पर पूरे प्रदेश की पुलिस को अलर्ट ( alert)रहने को कहा गया है।

अग्निपथ योजना को लेकर अगर उपद्रव तो फौरन FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में अग्निपथ योजना को लेकर अगर उपद्रव किया जाता है तो फौरन हुड़दंग करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने उन्हें गिरफ्तार ( aarest) के निर्देश दिए गए हैं।

हिंसा करने वालों के खिलाफ डिजिटल साक्ष्य

भारत बंद( bharat band) के दौरान हर गतिविधि की सतर्कतापूर्वक निगरानी की जाएगी।इसके साथ ही मोबाइल( mobile), कैमरा, सीसीटीवी से हिंसा करने वालों के खिलाफ डिजिटल साक्ष्य जुटाने के आदेश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *