प्रांतीय वॉच

डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल के अनुशंसा पर लाखों के कार्य स्वीकृति

डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल के अनुशंसा पर लाखों के कार्य स्वीकृति

अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से 1करोड़ 3लाख 75हजार के कार्य स्वीकृत

राजनांदगांव:- डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण भुनेश्वर बघेल ने अपने प्राधिकरण से विधानसभा क्षेत्र में 1करोड़ 3लाख 75 हजार के कार्य स्वीकृत कराए गए हैं । विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश साहू ने बताया की विधायक बघेल ने अनुसूचित जाति प्राधिकरण से लाखों के कार्य स्वीकृति कराए जिसमें उनके विधानसभा के विकासखंड डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत छिपा नाली निर्माण राकिशुन घर से बाबू राव जांगड़े घर तक 4 लाख,ग्राम पंचायत बेलगॉव सीसी रोड निर्माण अ. जा.वार्ड क्र.3 और 4 में 5 लाख,ग्राम कटली ग्राम पंचायत भैसरा मंच निर्माण वार्ड नंबर 12 में 2 लाख,ग्राम पंचायत देवकट्टा जैतखाम निर्माण 2 लाख,ग्राम पंचायत मोहारा सतनाम भवन में अतरिक्त कक्ष निर्माण 6.50लाख,ग्राम पंचायत करवारी बाउंड्रीवाल अम्बेड़कर भवन एवम सतनाम भवन में 5 लाख,ग्राम पंचायत सिवनीकला मंच निर्माण सतनामी पारा 2.50 लाख,खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत प्रकाशपुर सामुदायिक भवन निर्माण सतनामी पारा 6.50लाख, ग्राम पंचायत दामरी जैतखाम सौन्दर्यीकरण कार्य 4.00लाख, ग्राम चॉदगड़ी ग्राम पंचायत अ. नवागांव जैतखाम निर्माण कार्य 1.50लाख ,ग्राम गोपालपुर ग्राम पंचायत सिंगारपुर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50लाख,ग्राम पंचायत पचपेड़ी सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50लाख,ग्राम पंचायत मुढ़ीपार जोड़ा जैतखाम एवम बाउंड्रीवाल ,नया सतनाम भवन में 5.00लाख,ग्राम पंचायत साल्हेभर्री सामुदायिक भवन निर्माण 6.50लाख ,राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम करेलाग्राम पंचायत उपरवाह जैतखाम निर्माण 2.50लाख,मिनीमाता मूर्ति स्थापना हेतु 2.25लाख,ग्राम शिकारीटोला ग्राम पंचायत जराही सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50लाख,मिनीमाता मूर्ति स्थापना हेतु 2.00लाख ,ग्राम पंचायत खैरझिति सतनाम भवन के पास सौन्दर्यीकरण 6.00लाख,ग्राम पंचायत मुरमुँदा जैतखाम निर्माण एवम सीसी रोड निर्माण कार्य वार्ड नंबर 04 में 3.00लाख,ग्राम पंचायत बसूला सीसी रोड निर्माण वार्ड नंबर 05और06 में 5.00लाख,ग्राम पंचायत जुरलाखुर्द सामुदायिक भवन निर्माण सतनामी पारा 6.50लाख,ग्राम पंचायत बोटेपार सीसी रोड निर्माण कार्य वार्ड नंबर 15 में 5.00लाख,ग्राम करेला ग्राम पंचायत उपरवाह मंच जीर्णोद्धार कार्य 1.50लाख स्वीकृति प्रदान की गई है जिस पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *