रायपुर:-आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने दल्ली की जेबा कुरैशी को दो वर्षों के लिए दल्लीराजहरा की अध्यक्ष नियुक्त की है।इनकी नियुक्ति से नगर में खुशी की माहौल है।इनकी नियुक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य,मानसिक, साहित्यिक, आर्थिक, वैवाहिक आदि सहयोग के लिए की गई है।
जेबा कुरैशी बनी आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष
