प्रांतीय वॉच

केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद अग्निपथ योजना का विरोध, सड़क पर उतरे युवा

ईमरान/मुस्ताक दल्लीराजहरा:-केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद से ही देशभर में युवा इसके विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। योजना के विरोध में उग्र प्रदर्शन हो रहा है।
भारतीय मजदूर संघ के जि ला मंत्री मुश्ताक अहमद ने अग्निपथ योजना का समर्थन किया है।
और कहा कि मनरेगा में 100 दिन गड्ढे खुदवाना बड़ा रोजगार कार्यक्रम है पर 4 वर्षां में लगभग 16 लाख की तन्खा, 8 लाख का बीमा, मिशन में मृत्यु होने पर 1 करोड़ परिवार को और 4 वर्ष पश्चात 11.5 लाख नगद वो भी सेना के कड़े अनुशासन की ट्रेनिंग के साथ, सोने में सुहागा ये सब अधिकतम 23 वर्ष की उम्र में और ईसके अलावा भी युवाओं को इस योजना से बहुत लाभ होगा। यहां युवाओं को समझना होगा कि सशस्त्र बल रोजगार गारंटी योजना नहीं है। सेना में कार्य करना ही अपने आप में गौरव की बात है।
मुश्ताक अहमद ने आगे बताया कि सबसे पहले युवाओं को समझना होगा कि अग्निपथ योजना क्या है कुछ लोगों के भड़काने में आकर देश के युवा अपना नुकसान करने में लगे हैं।

अग्निपथ योजना क्या है,,,

1:- उम्र 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष
जिसे बढ़ाकर अभी 23 वर्ष किया गया है।
2:- योग्यता सीनियर सेकेंडरी

3:- पहले की तरह फिजिकल टेस्ट

4:- सेवा अवधि 4 वर्ष

5:- प्रशिक्षण अवधि 6 माह

6:- प्रथम वर्ष वेतन 30 हजार रुपये
महीना जिसमें 9 हजार की कटौती
होगी, मतलब 21 हजार प्रति माह
मिलेंगे, द्वितीय वर्ष 33000 रुपये
मिलेगे जिसमे 10000 रुपये प्रति
माह कटौती होगी, 23 हजार प्रति
माह मिलेंगे, तृतीय वर्ष 36000
हजार रुपये मिलेंगे, जिसमे 11000
कटौती होकर 25000 हजार रुपये
प्रति माह मिलेंगे, चौथे वर्ष 40000
हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे, जिसमे
12000 रुपये महीना कटेंगे,
28000 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे,

7:- 4 साल सेवा अवधि बार रिटायरमेंट पर सेवा निधि पैकेज बतोर 11 लाख 71 हजार रुपये मिलेंगे,

8:- 4 साल की सेवा अवधि उपरांत
योग्यता मापदंडों के हिसाब से 25 %
जवानों को स्थायी रूप से सेना में
नियुक्ति दे दी जाएगी, बाकी 75 %
जवानों को अग्निवीर कौशल प्रमाण
पत्र दिया जाएगा, जिसके बेस पर
प्राइवेट कम्पनियों में जॉब में
प्राथमिकता मिलेगी, साथ ही
खुद का व्यवसाय करने के लिए
मिनिमम ब्याज दरों पर नॉन
सिक्योर लोन दिलाया जाएगा,,

9:-तीनों सेनाओं में प्रतिवर्ष 50000
हजार जवानो की भर्ती की जाएगी,!!

10:- किसी आपिये, वामिये, कांगिये,
लिबरल वामपंथी मौकापरस्तों के
बहकावे में मत आना ….बहुत ही
अच्छी योजना है, कुछ सेफ्टी डिपार्टमेंट
को छोड़ दे तो, 22 , 23 वर्ष से तो
बेरोजगार युवक रोजगार के लिए
अप्लाई करना शुरू करते है, जबकि
अग्निपथ योजना में तो 18, 19 में
लगा बच्चा 22,23 में तो रिटायर ही
हो जाएगा, मतलब बाद में वो अपने
खर्चे पर अच्छी जॉब की तैयारी कर
सकता है, बच्चे अक्सर 18, 20
,22 की उम्र में ही गलत संगत में
पड़कर भटक जाते है, जबकि इस
उम्र में तो वो देश सेवा कर रहा होगा,
फिजिकल फिट रहेगा, आर्थिक
परेशानी नही होगी, इसलिए मित्रों
भारत सरकार बहुत ही कारगर
योजना लेकर आई है, ज्यादा से
ज्यादा युवा ईसका फायदा उठाए,और देश की रक्षा करने में अपना योगदान दे।
*मुश्ताक अहमद*
जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ
जिला बालोद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *