रायपुर, : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जितनी तारीफ की जाये उतनी ही कम है, मुख्यमंत्री आये दिन कुछ न कुछ ऐसे कार्य कर जाते है जिसकी किसी ने कल्पना ही ना की हो, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि मुख्यमंत्री ने हमारे इस बात को एक बार फिर साबित कर दिया है.बता दे कि बीते दिनों एक मजबूर पिता ने ट्वीट कर के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपने 4 महीने की बच्ची है और वह दिल की मरीज है जिसके सर्जरी के लिए मदद मांगी थी और उसमे बताया था की वह बहुत गरीब परिवार से है और उसके नन्ही बेटी का इलाज हैदराबाद में होगा। इसी ट्वीट का उतार देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्ची के पिता को आश्वासन दिया है और कहा है कि- बच्चे के इलाज की जिम्मेदारी अब छत्तीसगढ़ सरकार की आप निश्चिन्त रहे, वर्तमान और भविष्य दोनों स्वस्थ्य व सुरक्षित हो, इसके लिए हम सब परिबद्ध है.
भूपेश सरकार उठाएगी अब इस नन्ही बच्ची के इलाज का खर्च, पिता ने ट्वीट कर मांगी थी मदद…
