प्रांतीय वॉच

उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण होने से ग्रामीणों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं: विधायक आशीष छाबड़ा

दीपक पाण्डेय जिला ब्यूरो/बेमेतरा

विधायक ने ग्राम बेहरा(का) में रखा 31.85 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला…

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहेरा(का) में आयोजित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण एवं बाजार चौक सिमेंटीकरण कार्य के भूमि पूजन समारोह में मुख्यअतिथि मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल….
सर्वप्रथम अतिथिगणों के द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य राशि 27 लाख एवं बाजार चौक सिमेंटीकरण कार्य राशि 4.85 लाख रुपए का नारियल तोड़ भूमिपूजन किए
इस अवसर पर विधायक  आशीष छाबड़ा जी ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को बेहतर औरत्वरित उपचार मिले,इसके लिए गांव-गांव में स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं,आज यहां 27 लाख रुपए से अधिक लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन किया गया है,जो कि शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा। इस भवन के बन जाने से ग्रामीणों को इलाज में सुविधा होगीअनेक बीमारियों की जांच और इलाज गांव में हो सकेगा और ग्रामीणों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा,गांवों की स्वास्थ्यगत सुविधाओं के विस्तार के तहत राज्य शासन प्रदेश के मुख्यमंत्री मान.भुपेश बघेल जी के नेतृत्व में कार्य कर रहा है,क्षेत्र के लोगों को सुविधा जनक स्वास्थ्य लाभ के दृष्टिकोण से उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्यों को प्रारंभ किया जा रहा है साथी ही प्रदेश के हमारे मुखिया आदरणीय श्री भुपेश बघेल जी की दुरगामी सोच का नतीजा है,की प्रदेश में सस्ती दवा दुकान योजना के तहत धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर दवाइयां उपलब्ध हो रही है,उपभोक्ताओं को दवाइयो की एमआरपी पर न्यूनतम 50 प्रतिशत औऱ अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिल रहा है,स्वास्थ्य सुविधा सुगमता से सुलभ कराने प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है कम खर्च में मरीजों को बीमारियों से निजात मिलेगी,धन्वंतरि मेडिकल स्टोर के माध्यम से जनता को सस्ती दर में बेहतर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हो रही है,जिससे मरीजों और उनके परिजनों को दवाइयों के खर्च में राहत मिल रही है,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मान.भुपेश बघेल जी ने राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया है, इस योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्लम बस्तियों में बढ़ती आमद और स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन ऐसे गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान बन गया है,जो बीमार होकर भी अस्पताल नहीं जा पाते थे,स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के साथ गरीबों का त्वरित इलाज कर उन्हें स्वस्थ बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए कदम का ही परिणाम है कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना गरीब परिवारों का दिल जीत रही है,मेडिकल यूनिट में एमबीबीएस डाक्टर के साथ फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, मरीजों की सेवा के लिए एएनएम व एमएमयू चालक सेवाएं दे रहे हैं,एमएमयू के माध्यम से अनेकों प्रकार के लैब टेस्ट किए जा रहे है।
इस अवसर पर मिथेलश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,बहल वर्मा,राजा वर्मा सरपंच प्रतिनिधि गांगपुर(ब),श्रीमती महेस्वरी चेमन नेताम सरपंच, महेत्तर वर्मा, टेकराम साहू,खिलावन वर्मा उपसरपंच, ध्रुव रजक,दिनेश जोशी,मुकेश वर्मा,सुनील वर्मा,रामेश्वर गिरी,भारत वर्मा,सत्यनारायण पाटिल,हीराराम सिन्हा,रामनुज वर्मा,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *