रोहित वर्मा
खरोरा;—- आज दिनांक 16.जून को 27 बटालियन की ओर से पहुंचे NCO सुभाष एवं अन्य PI स्टाफ के द्वारा केडेट योगेंद्र वर्मा को प्रशस्ति पत्र एवं कमांडिंग ऑफिसर द्वारा भेजे गए 1000₹ नगद राशि देकर सम्मानित किया साथ ही संस्था के प्राचार्य जी. पी. शर्मा सर को विद्यालय में NCC के कुशल संचालन हेतू ग्रुप कमांडर की ओर से विद्यालय हेतू मोमेंटो तथा 27 बटालियन की ओर से भेजी गयी दीवाल घडी से सम्मान किया गया, इस अवसर पर प्रवेश उत्सव हेतू पहुंचे छात्र छात्राएं, अभिभावक विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा NCC अधिकारी अवधेश पांडेय उपस्थित थे, उन्होंने बताया अभी हाल ही में हमारा एक और केडेट आकाश यदु ने ग्रुप में बेस्ट केडेट का अवार्ड लिया l
एन. सी.सी. गतिविधि योगेंद्र वर्मा को मिला यूनिट में बेस्ट केडेट का सम्मान
