प्रांतीय वॉच

कैबिनेट मंत्री अकबर ने समस्याएं सुनी और प्राथमिकता में समाधान करने का आश्वासन दिया

कवर्धा। मंत्री जी हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या है.. कृपा करके हैण्ड पंप करा दिजिए! बरसात में हमारा गांव टापू बन जाता है, वहां पुल-पुलिया की जरूरत है। हमारे गांव के स्कूल में शिक्षक नहीं है, कृपा करकें शिक्षक की व्यवस्था करा दिजिए। मंत्री जी पहले मै आश्रम में काम करता था, अचानक मुझे काम से छुड़ा दिया, मुझे काम की बहुत जरूत है। एक महिला ने अपने बेटे की आगे की पढ़ाई के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने की गुहार लगाई। ऐसी छोटी-छोटी समस्या, मांग और शिकायत को लेकर प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के सामने उनके क्षेत्र की जनता द्वारा ग्राम मगरवाड़ा के भेंट-मुलाकाम कार्यक्रम में रखी गईं। क्षेत्र के जनता पूरे विश्वास और भरोसे के साथ बड़ी बेबाकी से अपनी मांग और समस्या, शिकायत रख रहे है। उन्हे पता है कि मंत्री  अकबर के सामने अगर क्षेत्र विकास और जनहित की मांग रखेंगे तो वह मांग आज नही तो कल जरूरत पूरा होगा।

कैबिनेट मंत्री  अकबर ने अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता की बातों को पूरे ध्यान सूना और उनका बारी-बारी से जवाब भी देते गए।  अकबर ने मौके पर उपस्थित बोडला एसडीएम को जाति प्रमाण पत्र व अन्य राजस्व प्रकरणों में सभी समस्याओं का त्वरित निदान करने के निर्देश भी दिए। कैबिनेट मंत्री  अकबर अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगातार जनता के बीच जाकर भेंट-मुलाकात कर रहे है, लोगों की समस्याएं मांग और शिकायतों से रूबरू हो रहे है।  अकबर ने अपने क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुभारंभ सहसपुर लोहारा क्षेत्र के मोतिमपुर से किया हैं। यह उनका दूसरा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम है।  अकबर ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि सभी मांग, शिकायत और समस्याओं को नोट करा दिया गया है। सभी मांग, शिकायत और समस्याओं का परीक्षण कराया जाएगा। उन्हे प्राथमिकता मे ंरखकर पूरा करने का प्रयास भी किया जाएगा। श्री अकबर ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के बाद क्षेत्र के ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधियों के साथ जमीन में बैठकर भोजन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *