रायपुर वॉच

सनसनीखेज ! हिस्ट्रीशीटर की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या, दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपित फरार

सिविल लाइन ( civil line)थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार( arrest) कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपित फरार है, जिसकी तलाश में टीम लगी है। बता दें कि दो दिन के भीतर बदमाशों ने चाकू से गोदकर दूसरी हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

आपको बता दे शुक्रवार रात सिविल लाइन थाना( civil line) क्षेत्र के राजेंद्र नगर में तीन बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर जयराम चंदानी उर्फ जय बिहारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या की घटना में शामिल एक नाबालिग और दीपू नेताम को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपित फरार पुलिस के मुताबिक जय बिहारी की हत्या( म के आरोप में दीपू नेताम को गिरफ्तार किया गया है।

पुरानी बात को लेकर विवाद

खाना खाने के बाद सभी जयराम के घर के बाहर बैठे हुए थे। एक बार फिर पुरानी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपितों ने चाकू से जयराम पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। वहां कुछ लोग निकल रहे थे, जिन्होंने गाड़ी रोक दी। आरोपित मौके से फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *