देश दुनिया वॉच

Share Market में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 941 अंक गिरा, निफ्टी 261 प्वाइंट नीचे, निवेश करने जानिए एक्सपर्ट व्यू 

Share this

मुंबई। रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने (RBI Repo Rate Hike) के बाद कई सारे बैंक अब तक ब्याज दरें बढ़ा चुके हैं. कैपिटल कॉस्ट (Capital Cost) बढ़ने से इकोनॉमी की ग्रोथ (Economic Growth) पर बुरा असर हो सकता है. इस कारण दुनिया भर के शेयर बाजारों (Share Market) में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. घरेलू बाजार भी इसी ट्रेंड की तर्ज पर चल रहा है. सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को तो खुलते ही बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों 01 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में चले गए.

 

आज कारोबार शुरू होने से पहले बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से ही गिरा हुआ था. सेशन शुरू होने से पहले बीएसई सेंसेक्स करीब 560 अंक की गिरावट में था. निफ्टी भी प्री-ओपन में करीब 200 अंक गिरा हुआ था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) भी कमजोर शुरुआत के संकेत दे रहा था. जैसे ही सेशन ओपन हुआ, सेंसेक्स करीब 580 अंक के नुकसान में रहा. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 256 अंक से ज्यादा गिरकर 54,640 अंक से नीचे आ चुका था. निफ्टी भी गिरकर 16,300 अंक से नीचे ट्रेड कर रहा था.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *