रायपुर/ खरोरा। वन विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाही की दीपक तिवारी की सक्रियता के कारण लंबे समय से चल रही लापरवाही का उजागर हुआ Ccf जे ऑर नायक और DFO विसवेश कुमार और sdo व्ही एन मुखर्जी व रेनजर साधुराम बंजारे के नेतृत्व में आज दिनांक 10.6.2022 को डिप्टी रेनजर दीपक तिवारी के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही उनकी टीम में BFO इंदर सिंग BFO यदु राम BFO दीपक वर्मा व सनत /राधे/राजू /रामेश्वर साहू मौजूद थे
वन विभाग के अधिकारियों ने बड़ी कार्यवाही की… दीपक तिवारी की सक्रियता के कारण लंबे समय से चल रही लापरवाही का उजागर हुआ
