प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ : आधी रात महिला के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़े गए तीन रंगबाज पटवारी, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

Share this

छत्तीसगढ़(chhatiisgarh ) के जांजगीर-चांपा में जहा पटवारियों पहले घूसखोरी का वीडियो सामने आ रहा था अब  रंगरेलियां मनाते पकड़े जाने का नया वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर खूब वायरल(viral ) हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह  पूरा मामला जांजगीर क्षेत्र के लछनपुर गांव का है। सोशल मीडिया(social media ) पर वायरल हुए  वीडियो पर  नैला के पटवारी बुद्धेश्वर देवांगन, अमोदा, धुरकोट के पटवारी बालमुकुंद राठौर और केरा पटवारी संतोष दास मानिकपुरी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीनों 1 जून की रात महिला के रंगरेलियां मनाने के लिए गए थे। तभी पटवारी संतोष दास की पत्नी को कहीं से पता चल गया और वह बेटे के साथ बेलन लेकर महिला के घर पहुंच गई। एक महिला के साथ तीन पटवारी संदिग्ध हालत में थे, तभी एक की पत्नी बेलन लेकर पहुंच गई। फिर ग्रामीणों के साथ मिलकर चारों की डंडे और लात-घूंसों से जमकर पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि पटवारी कई दिनों से महिला के घर आ रहे थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *