कोरोना अपडेट

भारत में कोरोना मामलों में 41% का उछाल, 24 घंटे में 5233 नए केस सामने आए, सक्रिय मामले 28 हजार के पार

Share this

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कल सुबह के अपडेट के मुकाबले करीब 41 प्रतिशत का उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 5233 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले दो दिन लगातार वृद्धि के बाद कल के अपडेट में नए केस की संख्या में गिरावट आई थी और दैनिक मामले 4000 से कम थे।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 7 और लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 524715 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों में 1881 की और वृद्धि हुई है। देश में अब कोरोना संक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 28857 पहुंच गई है।

 

देश में सबसे ज्यादा नए केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां मंगलवार को 1881 नए केस मिले। इसी के साथ राज्य में नए केस में 81 प्रतिशत का उछाल मंगलवार को दर्ज किया गया। 18 फरवरी के बाद राज्य में कोरोना केस के मामले में ये सबसे बड़ा उछाल है। राज्य में इ.अ.5 वेरिएंट का एक केस भी मंगलवार को सामने आया। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से अकेले 1242 नए केस मिले। यह सोमवार को मिले केस से करीब दोगुना है।

 

महाराष्ट्र के अलावा जिन चार राज्यों से सबसे अधिक कोविड केस पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं, उसमें केरल (1494), दिल्ली (450), कर्नाटक (348) और हरियाणा (227) के नाम शामिल है। सामने आए कुल नए केसों में से 84.08 फीसदी इन पांच राज्यों से हैं। वहीं, कुल नए केसों में अकेले महाराष्ट्र की हिस्सेदारी 35.94 फीसदी है।

 

इस बीच बीते 24 घंटे में देश में 14 लाख 94 हजार से ज्यादा वैक्सीन की डोज भी लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में 194 करोड़ से ज्यादा (1,94,43,26,416) कोविड टीकों की डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (कउटफ) के अनुसार भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 3,13,361 सैंपल टेस्ट किए गए। इसी के साथ महामारी शुरू होने से अब तक कुल 85,35,22,623 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *