main story

Loan Interest Rate Hike: महंगाई का झटके पर झटका, इन 4 बैंकों ने फिर बढ़ाया EMI का बोझ

Share this

दिल्ली। Home Loan Interest : आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा हैं। अब की बार बैंकिंग सेक्टर से लोगो के लिए बुरी खबर आई हैं। बता दे अब होम लोन (Home Loan) की ईएमआई का बोझ फिर एक बार बढ़ गया है। दरअसल, देश के 4 प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस इंस्टीट्यूशन (Housing Finance Institution) ने लोन की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. इसमें HDFC, PNB, ICICI और SBI शामिल है।

 

होम लोन देने वाली कंपनी HDFC ने अपने लोन की ब्याज दरों में 0.05% की बढ़ोतरी की है। इसके साथ PNB ने भी MCLR में 0.15% की बढ़ा दिया है। ये नई ब्याज दरें 1 जून से प्रभावी हो गई हैं। उधर, आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने लोन के लिए MCLR को बढ़ाने का फैसला किया है। ICICI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अब ओवरनाइट लोन के लिए नई ब्याज दर 7.30% होगी। बैंक ऑफ इंडिया का एमसीएलआर भी बढ़ गया है। नई दरों के हिसाब से अब ये ओवरनाइट लोन के लिए 6.70% होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *