प्रांतीय वॉच

चिटफंड कंपनी के विरूद्ध बेमेतरा पुलिस की बडी कार्यवाही – PACL कंपनी की एक मर्सिडीज कार जप्त… शीघ्र होगी नीलामी

Share this

 

संजय महिलांग
मुख्यमंत्री  द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में  बी.एन.मीणा (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज, दुर्ग के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर चिटफंड कंपनियों पर लगातार कार्यवाही हेतु दिशा – निर्देश दिया गया था । पीएसीएल कंपनी में बेमेतरा जिले के करीबन हजारो निवेशको द्वारा लगाये गये खुन पसीने की गाढी कमाई करीबन 152 करोड रूपये वापस दिलाने हेतु पीएसीएल कंपनी के डायरेक्टरो की धरपकड एवं उनके सम्पत्ति की पता साजी हेतु थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, निरीक्षक पुष्पेन्द्र भट्ठ, प्रधान आरक्षक संदीप साहू, आरक्षक बिरेन्द्र चंद्रवंशी एवं अन्य को निर्देशित किया गया था। निर्देशो के पालन में PACL कंपनी के चार डायरेक्टरो की गिरफ्तारी की जा चुंकि है शेष पांच डायरेक्टरो की गिरफ्तारी करने हेतु गठित टीम द्वारा भरसक प्रयास जारी है। कुछ समय पहले गिरफ्तार आरोपी अनुराग शर्मा के पास से कंपनी के एक मर्सिडीज कार क्रमांक CH 04 A 7664 की जानकारी तथा मोहाली पंजाब में दो बंगले जो निवेशको के पैसो से PACL कंपनी के नाम पर खरीदे गये थे इसका पता लगाकर कुर्की की कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर महोदय बेमेतरा को जानकारी साझा किया गया है कंपनी के जप्त संपत्ति की अनुमानीत कीमत 15 करोड 30 लाख रूपये आंकि गई है, कलेक्टर महोदय बेमेतरा द्वारा शीघ्र कुर्की हेतु त्वरित कार्यवाही की जा रही है, कुर्की पश्चात प्राप्त रकम से बेमेतरा जिले के निवेशको की धन वापसी की जा सकेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *