रायपुर वॉच

अवैध आहता के खिलाफ कलेक्टर और जिला आबकारी अधिकारी से हुवा शिकायत कार्यवाही नही करने पर दिया किया जाएगा प्रदर्शन

प्रेमलाल पाल धरसींवा

00 सीएसआईडी के जमीन पूरा अवैध रूप से डस्ट मिलावट का काम संचलित

धरसींवा :– जिले के सिलतरा और राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शासकीय मदिरा दुकानो में चल रहे आहताओ के सम्बंध में जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने जिला कलेक्टर और जिला आबकारी अधिकारी से शिकायत किया कि दोनों दुकानों में शासन के नियम विरुद्ध अन्य प्रदेश से आये लोगो द्वारा आहताओ का संचालन किया जा रहा है जिसे जल्द से जल्द न बंद करने की स्तिथि एवं संचालनकर्ताओ पर कार्यवाही नही करने की स्तिथि में आंदोलन करने की बात अपने आवेदन पत्र में कहा है।

00 सिलतरा के स्थानीय गुमटी ठेला वालो में एकता की कमी और नशा खोरी की आदत के कारण बाहरी और छुटभैये नेता लाभ ले रहे है।

ज्ञात हो की सिलतरा में स्थानीय लोगो के गुमटी ठेला आदि को हटाने और वहां अन्य प्रदेश से आये व्यक्ति को लाभ देने का आरोप इससे पहले भी जिला पंचायत सदस्य ने किया था साथ उसने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं द्वारा अवैध सन्चालन को संरक्षण तथा उद्योगिक क्षेत्र में अवैध कामो का संचालन वसूली सांकरा सिलतरा के कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा किये जाने की बात भी कहा था, लगातार शिकायत होने और इस प्रकार के अवैध सन्चालन पर क्षेत्रीय विधायक की चुप्पी पर भी जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने कहा है कि जब से कांग्रेस सरकार आई है नशेड़ीयो,सट्टेबाजों,अपराधियों,कालाबाजारी करने वाले और चाकूबाजी करने वालो का हौसला बढ़ा है निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी इनको संरक्षण दे रही है और पुलिस प्रशासन इनके दबाव में कोई कार्यवाही नही कर रही है उल्टे उनके अवैध संचालन में मददगार बने हुए है,
आज सिलतरा उद्योगिक क्षेत्र समाजिक बुराईयो का गढ़ बन चुका है साथ ही धरसीवां कुंरा और सिलयारी अवैध शराब बिक्री, नशाखोरी, सट्टेबाजी का प्रयाय लेकिन आज सत्ता में बैठे लोग समाजिक व्यवस्था बनाने के विपरीत आने पार्टी में जुड़े लोगों को इस प्रकार के कार्य मे समर्थन सहयोग और संचालन देने वालो को रोकने के बजाए उसे संरक्षण दे रहा है जो इस क्षेत्र के जनता के साथ धोखा है,आने वाले समय मे जनता उन्ही फिर से वोट देने से पहले सौ बार सोचेगा जिनकीं वापसी इनके इन कार्यो से तो बिल्कुल मुश्किल होगा। जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि धरसीवां क्षेत्र मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरस रहे है, न बस ऑटो स्टैंड का निर्माण न हॉस्पिटल में उचित सुविधाएं न ही पूरे क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केन्द्रों में स्टाफ न ही उधोगो में स्थानीय लोगो को रोजगार और न ही स्कूलों में शिक्षक इन सब मूलभूत समस्या को लगातार जिला पंचायत के बैठकों में रखने अधिकारीयो को बोलने पर भी शासन प्रशासन को फर्क नही पढ़ता यह चिंता और दुख का विषय है फिर भी हम विपक्ष की भूमिका में है और जनता की बाते मांगो को समस्याओ को लगातार रखे है और रखते रहेंगे।

00 कांग्रेस पार्टी का संरक्षण,
सीएसआईडी के जमीन पूरा अवैध रूप से डस्ट मिलावट का काम कबाड़ी के द्वारा किया जा रहा है और कंपनी से वेस्टेज मटेरियल निकाल कर खेतो में खुले आम प्रदूषण फैलाया जा रहा है जिसकी शिकायत जिला पंचायत में प्रदूषण विभाग में किया गया। सीएसआईडी की जमीन जिसको आबंटित नही हुआ है ,वह अवैध रूप से संचलित कीया जा रहा है,जिसका संरक्षण कांग्रेस पार्टी दे रहा है। उक्त बातें जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *