रायपुर वॉच

जाने आज रायपुर शहर में क्या है विशेष, नशामुक्ति के लिए रेलवे स्टेशन में आध्यात्मिक प्रदर्शनी

Share this

रायपुर । इस खबर के माध्यम से हम आपको 31 मई को आयोजित होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों से अवगत करा रहे हैं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशा मुक्ति आध्यात्मिक प्रदर्शनी 31 मई को बस स्टैंड भाठागांव और रेलवे स्टेशन द्वार पर लगाई जाएगी। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नेतृत्व में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी को सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक देखा जा सकता है। रेल्वे स्टेशन में नशा मुक्ति आध्यात्मिक प्रदर्शनी का उद्घाटन कलेक्टर सौरभ कुमार, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी करेंगी।

अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में विधायक विकास उपाध्याय शुभारंभ करेंगे। प्रदर्शनी में रंगीन चित्रों, पोस्टर्स के माध्यम से तंबाकू के अलावा गुड़ाखू, बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि नशीली चीजों से स्वास्थ्य को होने वाले दुष्परिणामों के बारे में सचेत किया जाएगा। साथ ही राजयोग साधना से हमेशा के लिए दुव्यर्सनों से मुक्त होने के उपायों को सरल शब्दों में दर्शाया जाएगा। प्रदर्शनी स्थल पर नशा छोड़ने के लिए दान पेटी रखी जाएगी। व्यसनों से छुटकारा प्राप्त करने के इच्छुक लोग परमपिता परमात्मा को साक्षी रखकर बुराइयों का दान कर सकेंगे। इसके अलावा महिला आयोग में सुनवाई सुबह 11 बजे से शुरू होगी। कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर एक बजे से होगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *