Education

UPSC फाइनल रिजल्ट घोषित, रायपुर की श्रद्धा शुक्ला ने हासिल की 45वां रैंक

रायपुर। UPSC  के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं, रायपुर की श्रद्धा शुक्ला ने 45वां रैंक प्राप्त किया है। श्रद्धा शुक्ला को ऑल इंडिया में 45वां रैंक मिला है। बता दें कि श्रद्धा शुक्ला कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी है।

बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. वढरउ सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट UPSC CSE Final Result 2021 पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ में अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर सकते हैं. मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण के लिए बुलाया गया था. पर्सनल टेस्ट यानी इंटरव्यू का आयोजन 5 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक किया गया था. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (वढरउ उरए ऋ्रल्लं’ फी२४’३ 2021) रोल नंबर सर्च करके देख सकते हैं।

ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर

पहला स्थान – श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
पांचवा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान – यक्ष चौधरी
सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
आठवां स्थान – इशिता राठी
नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा
वढरउ उरए प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी, और परीक्षा के परिणाम 29 अक्टूबर को जारी किए गए थे. मुख्य परीक्षा 7 से 16 जनवरी, 2022 तक आयोजित की गई थी, और परिणाम 17 मार्च, 2022 को घोषित किए गए थे. साक्षात्कार परीक्षा का अंतिम दौर था जो 5 अप्रैल से शुरू हुआ और 26 मई को संपन्न हुआ.

 

UPSC सिविल सेवा अंतिम परिणाम 2021: इस वर्ष की टॉपर्स सूची देखें AIR Name of Candidate

1 Shruti Sharma

2 Ankita Agarwal

3 Gamini Singla

4 Aishwarya Verma

5 Utkarsh Dwivedi

6 Yaksh Chaudhary

7 Samyak S Jain

8 Ishita Rathi

9 Preetam Kumar

10 Harkeerat Singh Randhawa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *