Politics

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात सुनने बुथ पर पहुँची राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय.कहा एक भारत श्रेष्ठ भारत का स्वप्न साकार होने लगा..

Share this

केंद्र मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कि नेतृत्व में भाजपा सरकार के 8साल पूरे होने के एक दिन पूर्व आज प्रधानमंत्री जी द्वारा किए जाने वाली मन की बात सुनने राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय बुथ पर पहुची जंहा सिकोला भाठा पटरी पर मंडल के तहत वार्ड 19 कैलाश नगर तितुरडीह के बुथ क्रमांक 44 में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओ व आम नागरिकों के बीच पीएम मोदी जी द्वारा बताए जा रही बातो को सुना इस दौरान पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष सोनी जिला मंत्री दिनेश देवांगन मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल महामंत्री देवनारायण चंद्राकर सुनील अग्रवाल पार्षद कांशीराम कोसरे तेखन सिन्हा स्वरूपलता पांडेय अभिषेक टण्डन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे इससे पूर्व राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय के वर्षो बाद तितुरडीह क्षेत्र पहुचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओ व महिलाओं ने बाजे गाजे के साथ स्वागत कर आरती उतार कर तिलक रोली किया तपश्चात प्रधानमंत्री जी को सुनने सरोज पांडेय ने आम महिलाओ के बीच बैठकर मन की बात सुनी।
भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए जाने वाले मन की बात कार्यक्रम से आम लोगों को जोड़ने भाजपा के वृहद कार्यक्रम तहत आज भाजपा सिकोला भाठा पटरी पार मंडल में वार्ड 19 के तितुरडीह मे प्रधानमंत्री जी कि मन कि बात कार्यक्रम देखने मंडल कार्यकर्ताओ द्वारा बकायदा 136 ईंच एलसीडी लगाया गया था जिसमें प्रधानमंत्री जी का सम्बोधन देखने व सुनने बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ के अलावा क्षेत्र की महिलाएं भी पहुँची थी जिन्होंने पीएम मोदी की प्ररेक बातों को सुनते हुए उनके एक भारत श्रेष्ठ भारत की सपना को पूरा करने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया कार्यक्रम के पश्चात राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने पूरे देश मे ऐतिहासिक कार्य किया है और देश अब आत्मनिर्भर की दिशा मे तेजी से आगे बढ़ रहा है प्रधानमंत्री जी मन की बात में समाज की अंतिम पंक्ति के लोगो के उत्थान की बात करते है और उन्हें आगे बढ़ाने निरंतर प्रेरित करते रहते है आज उन्होंने केदारनाथ तीर्थ यात्रा का उल्लेख करते हुए स्वछता को सेवा से जोड़कर एक नई परिभाषा गढ़ी है इसी प्रकार कोरोना के विभीषिका के दो वर्ष बाद हो रहे योग पर भी एक वृहद आयोजन के अपील को भारत के संस्कृति का आधार बताते हुए पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने एक महत्वपूर्ण कदम बताया राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने प्रधानमंत्री मोदी जी को विकास पुरुष बताते हुए आगे कहा कि उनके मजबूत नेतृत्व व साहसिक निर्णय के कारण एक तरफ देश की जटिल समस्याए दूर हुई है तो दूसरी तरफ उनके द्वारा लागु किए गए कल्याणकारी योजनाओं के चलते गांव गरीब किसान सभी वर्गो का जीवन का उत्थान हुआ है और प्रधानमंत्री जी मन की बात में इन्ही वर्गो का विशेष उल्लेख करते है इसलिए भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी के इन सब योजनाओ व उनके विचारों को जन जन तक पहुचाने बुथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है जो शहर से लेकर जिले के सभी मंडलो के बूथों में एक साथ आयोजित किया गया।
तितुरडीह वार्ड 19 में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल उपाध्यक्ष के एस ओझा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *