दुर्ग

बीएसपी बिरादरी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर आज दिनांक 27 मई, 2022 को सुबह 8.00 बजे भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ महेश चंद्र शर्मा ने गीता का पाठ किया, हाकीम अनवर अली ने कुरान का, भाई महंगा सिंह ने गुरूग्रंथ साहब का तथा श्री अर्पण तरूण ने बाइबिल का पाठ किया। इस अवसर पर भिलाई के कलाकारों सर्वश्री डी हलधर, तनवी शुक्ला, भालचन्द्र शेगेकर, दुष्यंत हरमुख की टीम ने भजन प्रस्तुुत किए।

 

इस अवसर भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) एस एन आबिदी, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री यू के झा, मुख्य महाप्रबंधक (टी एंड डी) श्री तीर्थंकर दस्तीदार, महाप्रबंधक (कार्मिक) शीजा मैथ्यु, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) के के त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) एस आर झाखड,़ सहित भिलाई बिरादरी के प्रमुखजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुप्रियो सेन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *