Uttar pradesh: उत्तर प्रदेश में इन दिनों राशन कार्ड (UP Ration Card) को लेकर हाहाकार मचा है. जनता के बीच अजीब सा गफलत का माहौल है. हर जिले में हजारों की संख्या में लोग राशन कार्ड सरेंडर कर रहे हैं. एक वक्त में जो लाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए लगती थी वो अब राशन कार्ड कटवाने के लिए लग रही है. सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि लोग खुद से ही अपना राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने लगे।
दरअसल पिछले कुछ समय से सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि न्यूज चैनलों और अखबारों में बाकायदा खबरें चली कि जो लोग राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं हैं वो या तो खुद अपने राशन कार्ड कटवा दें नहीं तो सरकार जांच करेगी और अपात्र पाये जाने पर जितना राशन आपने लिया है उसकी वसूली की जाएगी।
इसके लिए बाकायदा नियम भी बताए जा रहे थे. जैसे जी न्यूज ने 21 मई 2022 को एक खबर छापी जिसकी हेडलाइन थी- Ration Card Rule: सरकार ने जारी किया राशन कार्ड का नया नियम, तुरंत करें सरेंडर वरना होगी वसूली- इसी खबर में नीचे नियम भी सुझाए गय़े थे जिनके स्क्रीनशॉट हम लगा रहे हैं।