भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरेाना के 23 नए मामले सामने आए हैं। गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने संवाददताओं को बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना के 254 सक्रिय मामले वर्तमान में बचे हैं। पिछले 24 घंटे में 23 नए प्रकरण आए हैं, जबकि 31 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब संक्रमण दर 0.32 फीसदी और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच के लिए सात हजार 205 सैंपल लिए गए।
Corona Update : मध्यप्रदेश में कोरोना के 23 नए मामले, पढ़े पूरी खबर
