रायपुर वॉच

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव बोले- चिकित्सा महाविद्यालयों में चिकित्सक, फैकेल्टी मेंबर समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थापना पूरी

रायपुर । प्रदेश में बढ़ती स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी एस सिंहदेव के प्रयासों से जूनियर रेसीडेण्ट, सीनियर रेसीडेण्ट, रजिस्ट्रार, प्रदर्शक, सहायक प्राध्यापक के पदों को मिलाकर कुल 765 पदों पर नियुक्ति गई है। जिसमें चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्गत चयनित चिकित्सकों का विभागवार विवरण इस प्रकार है कि जूनियर रेसीडेण्ट अंतर्गत मेडिसिन 54 पद, शिशु रोग 27 पद, टीबी एंड चेस्ट 16 पदों, एवं चर्म एवं रतिज रोग 24 पद, मनोरोग 20 पद, सर्जरी 32 पद, अस्थि रोग 24 पद, ईएनटी 13 पद, नेत्ररोग 15 पद, प्रसूति एवं स्त्री रोग 18 पद, निश्चेतना 14 पद, रेडियोडायग्नोसिस 08 पद, पैथोलॉजी 01 पद, फॉरेंसिक मेडिसिन 01 पद, थोरेसिक सर्जरी 03 पद, रेडियोथैरेपी 07 पद, इमरजेंसी मेडिसिन 09 पद फिजिकल रिहेबिलिटेशन 01 पद, कार्डियोलॉजी 03 पद, ब्लड बैंक 02 पदों के साथ कुल मिलाकर 292 पदों पर जूनियर रेसीडेण्ट की चयन प्रक्रिया के बाद अधिकांश पदों पर पदस्थापना भी पूरी कर ली गई है।

 

इसके साथ ही सीनियर रजिस्ट्रार में मेडिसिन 02 पद, चर्म एवं रतिज रोग 01 पद, सर्जरी 03 पद, प्रसूति एवं स्त्री रोग 01 पद, निश्चेतना 04 पद, रेडियोडायग्नोसिस 02 पद रेडियोथेरेपी 02 पद और अस्थि रोग के 03 पदों के साथ कुल 18 पदों पर चयन प्रक्रिया और अधिकांश की पदस्थापना पूरी हो चुकी है। रजिस्ट्रार में रेडियोलोजी 03 पद, मेडिसिन 02 पद, शिशुरोग 02 पद, टीबी एंड चेस्ट 01 पद, मनोरोग 02 पद, सर्जरी 02 पद, अस्थि रोग 03 पद, ईएनटी 01 पद प्रसूति एवं स्त्रीरोग 01 पद, निश्चेतना 03 पद, रेडियोडायग्नोसिस 03 पद, रेडियोथैरेपी 04 पद, यूरो सर्जरी 02 पद, थोरेसिक सर्जरी 01 पद के साथ 30 पदों पर चयन प्रक्रिया एवं अधिकांश पदों पर पदस्थापना भी पूरी कर ली गई है। प्रदर्शक में पदों का विवरण इस प्रकार है कि एनाटॉमी 16 पद, फिजियोलॉजी 16 पद, बायोकेमेस्ट्री 17 पद, फार्मोकोलॉजी 17 पद, माइक्रोबायोलॉजी 15 पद, फॉरेंसिक मेडिसिन 08 पद, कम्युनिटी मेडिसिन 21 पद, चर्म एवं रतिज रोग 01 पद, शिशु रोग 01 पद, निश्चेतना 01 पद, नेत्र रोग 01 पद, प्रसूति एवं स्त्री रोग 01 पद, रेडियोडायग्नोसिस 01 पद, रेडियोथैरेपी 01 पद के साथ कुल 117 पदों में से अधिकांश पदों पर पदस्थापना भी पूरी कर ली गई है।

 

इसी प्रकार सहायक प्राध्यापक में मेडिसिन 10 पद, शिशु रोग 18 पद, फॉरेंसिक मेडिसिन 03 पद, रेडियोथैरेपी 2 पद, कम्युनिटी मेडिसिन 07 पद, मनोरोग 02 पद, रेडियोडायग्नोसिस 01 पद, टीबी एंड चेस्ट 5 पद, चर्म एवं रतिज रोग 03 पद, ईएनटी 12 पद, अस्थि रोग 7 पद, फिजियोलॉजी 2 पद, सर्जरी 9 पद, इमरजेंसी मेडिसिन 1 पद, नेत्ररोग 6 पद, निश्चेतना 6 पद, फार्माकोलॉजी 4 पद, प्रसूति एवं स्त्री रोग 6 पद, एनाटामी 7 पद, पैथोलॉजी 6 पद, माइक्रोबायोलॉजी 5 पद, स्टेटिशिशन 01 पद, एपिडेमियोलॉजी 01 पद, बायोकेमेस्ट्री 1 पद के साथ कुल 125 पद पर पदस्थापना की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत चयनित विशेषज्ञ चिकित्सकों का विवरण इस प्रकार है कि सर्जरी 19 पद, निश्चेतना 15 पद, स्त्री रोग 32 पद, मनोरोग 3 पद, अस्थि रोग 19 पद, शिशु रोग 53 पद, रेडियोलॉजिस्ट 03 पद, एपिडेमियोलॉजी 01 पद, चर्म एवं रतिज रोग 01 पद, क्लिनिकल बायोकेमिस्ट 01 पद, क्लिनिकल पैथोलॉजिस्ट 01 पद और मेडिसीन 35 पदों के साथ कुल 183 पदों पर चयन प्रक्रिया के पश्चात पदस्थापना की प्रक्रिया की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *