रायपुर वॉच

PETROL-DESIEL PRICE : प्रदेश में पिछले पांच दिनों में स्थिर हुए दाम, जाने कितनी है कीमत

Share this

रायपुर। raipur news  छत्‍तीसगढ़ chhattisgarh  में पेट्रोल-डीजल petrol desiel  की तेजी पर ब्रेक लगा हुआ है। बता दें कि बीते पांच दिनों से पेट्रोल डीजल petrol desiel  की कीमतें स्थिर हैं। पिछले महीने 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी पर ब्रेक लग गया है। बीते पांच दिनों से रायपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता है।सोमवार 11 अप्रैल को भी रायपुर में पेट्रोल 111.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.86 रुपये प्रति लीटर बिका। जानकारों का कहना है कि यह राहत भरी बात है कि भले ही कीमतों में गिरावट नहीं आई है,लेकिन तेजी पर तो थोड़ा ब्रेक लग गया है। हालांकि आने वाले दिनों में कीमतों में बढ़ोतरी के ही संकेत बने हुए है।

अगर बीते 16 दिनों में ही पेट्रोल की कीमतों में तेजी को देखा जाए रायपुर में पेट्रोल 10 रुपये से अधिक महंगा हो गया है। वहीं एक वर्ष में 22 रुपये से अधिक महंगा हुआ है। अगर डेढ़ वर्षों में देखा जाए तो पेट्रोल की कीमतों में 35 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई है। साथ ही डीजल की कीमतें भी 26 रुपये से अधिक बढ़ गई है।कीमतों में बढ़ोतरी का असर इनकी खपत पर नहीं पड़ रहा है,पेट्रोल-डीजल petrol desiel की खपत जस की तस बनी हुई है। ट्रांसपोर्टरों द्वारा पेट्रोल-डीजल petrol desiel की कीमतों में महंगाई को देखते हुए मालभाड़े में बढ़ोतरी की मांग करने लगे है। मालभाड़े में बढ़ोतरी होती है तो आने वाले दिनों में बाजार में महंगाई और ज्यादा बढ़ जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *